तुम जिंदा हो !

कौन था तुम्हारे साथ

कौन था तुम्हारे साथ उस दिन
जब तुम अंधेरे में कैद थे
जब अपने आप पर यकीन करना मुश्किल था
जब पहली बार तुम्हें शायद यह लगा कि तुम तुम्हारे लिए काफी नहीं !

कौन था तुम्हारे साथ
उस दिन जब तुम्हें लगा जैसे तुम्हारी दुनिया खत्म सी हो रही है
जब एक-एक कर सब हाथ झूठ से रहे थे,
कौन था वह एक हाथ जिसने हर तूफान में तुम्हारा साथ नहीं छोड़ा

क्या था कोई तुम्हारे साथ?
क्योंकि दोस्त !
तुम अकेले तेज तो बहुत भाग लोगे
पर जब यह कदम थमने लगेंगे
दिल और दिमाग हारने लगेंगे
तो तुम्हें चाह होगी बस उस एक हाथ की
जो तुम्हें खींचकर उस अंधेरे से निकालें
जो तुम्हारा तुम पर विश्वास वापस जगा दे,
तुम्हें बताएं
कि तुम अभी जिंदा हो!
और कुछ बड़ा करने के लिए,
उस अंधेरे से निकलने के लिए
इतना काफी है!!

– Sejal Nankani

LOVE LOVE

Happiness is holding someone in your arms and knowing you hold the whole world.

– Orhan Pamuk

Published by SejalNankani

Hi people !! This is Sejal Nankani trying to speak her heart out through mere words. I'll be glad if you come with me on this journey. LOVE LOVE ❤

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started