
वो घाव तो अब इतने नहीं दुखते जिनपर दुसरो ने नमक छिदक दिया था
पर जब उन घावों पर खुद से ही नमक गिर जाए
तो क्या करते हैं
केसे उस घाव को जलने से बचाते हैं,
अपने आप को उस दुख से बचाते हैं
क्या करते हैं जब अपनी हो कामियां अपने आप को खलने लग जाए
जब सकारात्मक रहने की कोशिश करता दिल थक जाए
और सब कुछ दबा हुआ एक ज्वालामुखी की तरह बहार आजाए
क्या करते है
मुझे नहीं पता
तुम्हें पता चले …तो बताना !
– Sejal Nankani
LOVE LOVE
- बदलावएक दिन सब बदल जाएगा वक्त के साथ वो लोग वो जगह वो यादें सब बदल जाएंगे बस एक ठहरे रह जाओगे तो तुम औरContinue reading “बदलाव”
- कभी आओ…सुनोएक कप कॉफी पिएपर इस बार मिल कर ! ऐसा लगता है कि दोस्त बने तो अर्से हो गएपर मिले हम आज भी नहींकभी आओमीलोंContinue reading “कभी आओ…”
- एक सवाल !वो घाव तो अब इतने नहीं दुखते जिनपर दुसरो ने नमक छिदक दिया थापर जब उन घावों पर खुद से ही नमक गिर जाएतो क्याContinue reading “एक सवाल !”
- तुम जिंदा हो !कौन था तुम्हारे साथ कौन था तुम्हारे साथ उस दिनजब तुम अंधेरे में कैद थे जब अपने आप पर यकीन करना मुश्किल था जब पहलीContinue reading “तुम जिंदा हो !”
- You’re not Alone.In this cold world Where your focus seems to get distant in the haze of society Where everyone makes you feel like it’s you It’sContinue reading “You’re not Alone.”
